तू चलते जा X Walk Ahead
(By : Ved)
तू चलते जा : ज़िंदगी में कई बार हमारी ज़िंदगी में ऐसे मोड़ आते है जब हमें ऐसी राह चुननी पड़ती है जिन राहों पर कोई भी हमारे साथ नहीं चलना चाहता। उस समय सिर्फ आप ही हिम्मत करते है नई राह पर चलने की और अपनी कहानी का नया अंत ढूंढने की। कई बार ऐसे मौके आते है जब लोग गलत को सही मानने लग जाते है, तब किसी को खड़ा होके सारी दुनिया को एक नई राह, एक नई मंजिल और एक नया सफर दिखाना चाहिए। जब- जब कोई एक नए रास्ते पर चलना चाहेगा तब तब उस व्यक्ति के जीवन में अनेक मुश्किलें आएगी।
साथ जो तेरे ना कोई हो खड़ा
हाथ जो तेरा मुश्किल में ना किसी ने पकड़ा
बात जो तेरी कोई ना सुने
राह जो तू चुने उसपे कोई ना चले
तू आगे बढ़ना हिम्मत करके
राह दुनिया को तू दिखाना साथी बनके
राह में आगे तू बढ़ते जा
अकेला ही सही मगर तू चलते जा
बादल जो काले चाहे
अंधेरा हर जगह फैलाए
डर जिससे सब लोग जाए
जिसके आगे सर सब झुकाए
मिटा उसको तू रोशनी करके
जगा तू सबको सूरज बनके
सब के लिए तू लड़ता जा
सूरज की तरह तू जलता जा
खो जो तू कभी जाए
राह जो कभी नजर ना आए
मुश्किलों का अगर तूफान आए
लहरों में डूबे तू जाए
तोह हिम्मत की नाव पे चढ़के
पहुंच किनारे खाके झटके
पीछे छोड़ मुसीबत चलता जा
अकेला ही सही मगर तू चलते जा