ISHQ
Every person have a different meaning of love, for some love is about being in relations and intimacy for some love is talent.What’s yours Ishq?
सबकी ज़िंदगी में इश्क़ का अलग मतलब होता कोई इश्क़ को प्यार बोलता है तो कोई इश्क़ को धोखा। पर मेरे लिए इश्क़ कुछ अलग है।
मुझे इश्क़ है इस दुनिया के नाना रंगों से
मुझे इश्क़ है इस धरती के बंजारेपन से
रोते हुए बच्चे को हसता देख
मुझे उसकी हस्सी से इश्क़ हो जाता है
रात के अँधेरे में
मुझे टीम टिमाते तारोँ का प्यार भाता है
कॉलेज कैंटीन में दोस्तों की तफरी
एक अलग इश्क़ की खुशबू महकती है
वो चुपके चुपके में
सारी कॉलेज लाइफ ही गुज़र जाती है
हाँ मुझे इश्क़ है उन् दोस्तों की दोस्ती से
जिनके चर्चे हर जगह होते है
उन् दो दोस्तों से
जो एक मासूम सी सीधी लड़की को
कड़क और बुलंद बना सकते है
हाँ मुझे इश्क़ है सुबह की बहती हवाओं से
जिसमे हलकी हलकी ठण्ड के साथ
आशाओं की भीनी महक होती है
हाँ मुझे इश्क़ है वो 2 बजे वाली मैगी से
जो रात को life savior का काम करती है
हाँ मुझे इश्क़ है उन् गानो से
जिनको गुनगुनाने पर रूह महक जाती है
हाँ मुझे इश्क़ है उन् लड़ाईयों से
जो दोस्तों को और करीब लाती है
हाँ मुझे इश्क़ है उस दोस्त से
जो एक text message से मूड ऑफ समझ जाती है
हाँ मुझे इश्क़ है उस दोती से
जो रात को 3 बजे रोती हुई आँखों को संभालती है
हाँ मुझे इश्क़ है उससे
जिसने मुझे सिखाया
यह इश्क़ कितने अलग प्रकार की भ्राँति है
हाँ मुझे इश्क़ है खुद से
जो मुझे पूरा बनती है
Awesome!!! Loved it
Thank You So Much
Beautiful
thnks