बारिश की चाय
(By : Avni Panwar )
Splendidly Frenzy Tea
बारिश किसको नही पसंद ठंडी हवा जो बारिश अपने साथ लाती है, मोटी मोटी बुंदों से सारे वातावरण को ठंडक पहुँचाती है। बारिश पूरे दृश्यों को तरोताजा और चमकदार बना देती है। पेड़, पौधे डालिया यहा तक की सड़क भी अपने असली रंग मे खिल उठ चमकने लगते है। एक चीज जो निरंतर बनी रहती है, वह हर भारतीय के लिए पकोड़े / समोसे और चाय है।
जैसे कुछ अनुष्ठान या आशीर्वाद जो हमारी अगली पीढ़ी पर गुजरे वेसे ही चाई और बरीश भी हमेशा से एक निरंतर मनोदशा रहे हैं। यहा पक की बीना एहसास किए बारिश लोगों को साथ ले आती है। सब अपना काम छोड़ देते है भले ही कुछ मिनटों के लिए और साथ में बैठकर आनंद उठाते है सुखदायक ध्वनि का और आकर्षक चित्र जो हमारी आंखों के सामने बनता है और मुँह में पानी वाले चाय और पकौड़ौ का तो जवाब ही नही। इसलिए, मैं यह कहकर निष्कर्ष निकालने जा रही हूं की :
“बारिश, न केवल प्रकृति के लिए बल्कि मानव जाति की प्रकृति के लिए भी अच्छी है।”
•
काले काले बादल छाए,
घन घन का ये शोर मचाए,
रिमझिम रिमझिम जल बरसाए,
सौंधी सौंधी खुशबू लाए,
शीतल शीतल पवन चले जब,
मन मे एक आवाज सी आए,
मिलकर बैढे दोस्त पूराने
यादों की महफिल सज जाए,
हंसी ठिठोरी गुंजे आंगन मे,
जब गरम चाय की प्याली आए।
काले बादल छाए
यादें संग बटोर लाये
एक प्याली चाय
रंगीन महफ़िल जमाये
बस यह बारिश की चाय
Beautifull and Eloquent♥️
Well penned down
Rain brings happiness to all and if there’s jalebi and pakoras to go with it then it’s no less than icing on the cake